हिमखबर डेस्क
भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए यह भ्रामक दावा किया जा रहा है। इसके मुताबिक जम्मू स्थित वायुसेना अड्डे पर कई धमाके हुए हैं, हालांकि PIB Fact Check द्वारा इस दावे को पूरी तरह फर्जी बताया गया है।
वायरल हो रही तस्वीर जम्मू की नहीं है, बल्कि यह अगस्त 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए विस्फोट की है। उस समय की असली रिपोर्ट स्पष्ट करती है कि यह अफगानिस्तान की घटना है, न कि भारत की है। सरकार ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी और भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करें और किसी भी खबर को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें।
इस प्रकार के फर्जी दावे देश की सुरक्षा व्यवस्था और आम जनता में भय का माहौल बनाने का प्रयास हो सकते हैं। #IndiaFightsPropaganda जैसे अभियानों के माध्यम से सरकार जनता को जागरूक करने में भी जुटी है। लिहाजा भ्रम से बचें, तथ्य पर भरोसा करें।
I absolutely love your blog and find a lot of your post’s to be just what I’m looking for. Would you offer guest writers to write content for you? I wouldn’t mind creating a post or elaborating on most of the subjects you write regarding here. Again, awesome weblog!