ऊना, अमित शर्मा
गगरेट पुलिस ने नशा माफिया पर बड़ा हमला किया है। चिïट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी के घर दबिश देकर पुलिस ने साढ़े चार किलो से भी ज्यादा चरस जब्त की है। इसके साथ ही पुलिस ने करीब एक लाख 70 हजार रुपए की नकदी के साथ स्वर्ण व चांदी के आभूषण भी जब्त किए हैं।
इस आरोपी पर पहले भी चरस तस्करी का मामला दर्ज है। पुुलिस ने अब इस मामले में आरोपी की पत्नी को भी सह अभियुक्त बनाया है, जबकि अब पुलिस आरोपी का वित्तीय अन्वेषण भी करने जा रही है। अगर आरोपी के वित्तीय स्रोत का पता न चला तो आरोपी की प्रापर्टी भी सील की जा सकती है।
गगरेट पुलिस ने हिमाचल-पंजाब की सीमा नंगल जरियालां में बिना ई-पास मोटरसाइकिल से बार्डर क्रॉस करने का प्रयास कर रहे उपमंडल अंब के दो लोगों को चिïट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था।
डीएसपी सृष्टि पांडेय (आईपीएस) ने आरोपियों को संभलने का समय नहीं दिया और बिना समय गंवाए पुलिस थाना गगरेट व पुलिस थाना अंब की संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों के घरों पर छापा मार दिया। अंब के कुठेड़ा खैरला गांव के आरोपी अरविंद राणा के घर में जमीन में दबाकर रखी चार किलो 845 ग्राम चरस की खेप के साथ एक लाख सत्तर हजार रुपए की नकदी, 86 ग्राम स्वर्ण आभूषण व 105 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद कर जब्त कर लिए।
जिस पर पुलिस ने आरोपी की पत्नी को भी सह-अभियुक्त बनाकर गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी सृष्टि पांडेय ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है कि नशे की खेप कहां से आती थी और आगे इसे कहां पहुंचाया जाता था।