जमीनी विवाद को लेकर 2 गुटों में खूनी झड़प, पुलिस कर्मियों सहित 17 घायल

--Advertisement--

जमीनी विवाद को लेकर 2 गुटों में खूनी झड़प, पुलिस कर्मियों सहित 17 घायल।

सिरमौर – नरेश कुमार राधे 

पुलिस थाना कालाअम्ब के अंतर्गत खारी गांव में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब जमीनी विवाद को लेकर 2 गुटों में खूनी झड़प सामने आई।

दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी, डंडे और पत्थर चले। इस झड़प में दो पुलिस कर्मियों सहित दोनों पक्षों के 17 लोग घायल हुए हैं।

घायलों को उपचार के लिए नाहन मैडीकल कालेज लाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नाहन से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खारी गांव में पिछले कुछ समय से 2 गुटों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। इसी बीच दोनों गुटों में बहसबाजी हो गई। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई और मारपीट खूनी झड़प में तबदील हो गई।

दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर लाठी, डंडे और पत्थरों से हमला किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस थाना कालाअम्ब की टीम मौके पर पहुंची और बीच बचाव के दौरान एक पुलिस कर्मी भी पत्थर लगने से घायल हो गया।

वहीं इस झड़प में दोनों पक्षों के करीब 15 लोग घायल हुए है। इसमें एक गुट के 9 और दूसरे गुट के 6 लोग बताए जा रहे हैं।घायलों को उपचार के लिए नाहन मैडीकल कालेज लाया गया।

बताया जा रहा है कि इनमें से एक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका मैडीकल कालेज में उपचार चल रहा है। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मामला गंभीर होने के चलते नाहन से भी अतिरिक्त फोर्स को मौके पर बुलाया गया।

सूचना मिलते ही एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान और एएसपी योगेश रोल्टा भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से इलाके में शांति व्यवस्था बनाने रखने का आग्रह किया।

एसडीएम राजीव सांख्यान के बोल 

उधर, नाहन के एसडीएम राजीव सांख्यान ने बताया कि खारी गांव में 2 पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। इसी के चलते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। मौके का जायजा लेकर दोनों पक्षों को जमीन की निशानदेही के लिए अप्लाई करने के लिए कहा गया है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी के बोल 

वहीं एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने माना कि इस मारपीट में दो पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं। एसपी ने बताया कि घायल कर्मियों की तरफ से पुलिस अलग से कार्रवाई कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...