काँगड़ा – राजीव जस्वाल
आज दिनांक 23/08/2024 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमानाबाद में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह, कार्यक्रम अधिकारी चंद्र रेखा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य एकता गौतम ने की। इस अवसर पर वालंटियर ने स्कूल प्रांगण में फूल वाटिका की साफ सफाई की। प्रधानाचार्य ने बच्चों को साफ स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर व स्कूल प्रयोगशाला की बड़े अच्छे तरीके से साफ सफाई भी की। कैंप के समापन के दौरान वॉलिंटियर्स को जलपान व चाय पान की व्यवस्था भी की गई थी। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकों व प्राध्यापकों ने भी बढ़कर भाग लिया।