परागपुर- आशीष कुमार
जनसेवा के लिए जज्बे दूरदर्शी सोच व कंधे से कंधा मिला कर चलने की भावना होनी चाहिए। ऐसा कहना है उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर का। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने अपने शोशल मीडिया पेज के माध्यम से जानकारी दी और कहा कि मेरे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के विकास को दोगुना करने के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग भी बढ़ चढ़ कर मुझे मिल रहा है।
उन्होंने आगे कहा मुझे बताते हुए हर्ष हो रहा है कि जसवां परागपुर में आदर्श अटल विद्यालय कुड़ना के लिए स्थानीय निवासी सुभाष नम्बरदार जी ने अपनी 50 कनाल भूमि दान कर दी है। उनके और उनके परिवार के सदस्यों के इस सहयोग से यह शिक्षा का मंदिर का जल्द बन कर तैयार हो सकेगा।
अपने इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए आज सुभाष नम्बरदार, बीडीसी सदस्य सुदर्शन, मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, कुड़ना मंडल के कार्यकारिणी सदस्य राकेश ने भूमि को हस्तांतरित कर आज मेरे कार्यालय में कागज मुझे सौंपे है। मैं उन्हें आश्वास्त करना चाहता हूं कि जल्द ही यह कार्य शुरु कर दिया जाएगा ।