जनता से किया दगा, बनेगा बीजेपी के पतन का कारण: राणा

--Advertisement--

Image

हमीरपुर- व्यूरो- रिपोर्ट

अपनी लचर कारगुजारी से डरी सहमी स्टेट व सेंटर की बीजेपी सरकार प्रदेश में होने वाले उप चुनावों को लेकर लगातार कतरा रही है। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। राणा ने कहा कि केंद्र सरकार की मनमानी व प्रदेश सरकार की नाकामी के कारण बीजेपी को उप चुनाव में उतरने से हार का खौफ सता रहा है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश की जनता के आक्रोश के संकेतों को भांप कर इन चुनावों को लगातार टरकाने की कोशिश कर रही है। राणा ने कहा कि बीजेपी समझ चुकी है कि उप चुनावों में बीजेपी की हार निश्चित है। इसलिए जितने समय के लिए उप चुनाव टरकाए जा सकते हैं टरका लो।

उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपनी पार्टी की यात्राओं व रैलियों की भीड़ में कोविड-19 महामारी के फैलने का कोई अंदेशा नहीं रहता है। लेकिन प्रदेश में होने वाली धार्मिक यात्राओं को लेकर कोरोना का खतरा याद आ जाता है। बीजेपी की सियासी यात्राओं से कोरोना को खतरा नहीं है लेकिन अगर स्कूल व शिक्षण संस्थान खुलते हैं तो कोरोना का खतरा मंडराने लगता है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की सियासत के यह दोहरे मानदंड जनता व विपक्ष के आक्रोश को बढ़ाने का कारण बन रहे हैं और इसी आक्रोश को लेकर सरकार उप चुनावों को करवाने के लिए डरी सहमी है। राणा ने कहा कि झूठ के झांसे से हासिल की गई बीजेपी की हुकूमत में सत्ता का सबसे ज्यादा दुरुपयोग हुआ है।

अराजकता के इस दौर में प्रशासन सबसे ज्यादा बेलगाम हुआ है और जनता सबसे ज्यादा त्रस्त हुई है। इस नाकामी के गुनाह की सजा 2022 के चुनावों में बीजेपी को सत्ता से बाहर करके प्रदेश की जनता देगी, यह तय है। उन्होंने कहा कि जनादेश के साथ दगा हर हुकूमत के पतन का कारण बनता है। जनता से किया गया यही दगा बीजेपी की हुकूमत के पतन का भी कारण बनेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...