जगनीवन पाल के साथ मारपीट पर कांग्रेस उग्र, धर्मशाला में जुटे कांग्रेसी नेता, उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

--Advertisement--

धर्मशाला- राजीव जस्वाल

सुलह के पूर्व विधायक एवं पूर्व सीपीएस जगजवीन पाल के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर कांग्रेस उग्र हुई है। पूर्व सीपीएस के साथ हुई मारपीट के बाद जिला मुख्यालय धर्मशाला में जिला भर के नेता एकजुट हुए और उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की जांच को लेकर एक ज्ञापन भी उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के प्रेषित किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय महाजन के नेतृत्व में सभी कांग्रेसी यहां पर पहुंचे और इस घटना को लेकर अपना रोष भी जाहिर किया।

इससे पूर्व यहां पर आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय महाजन ने कहा कि लाेकतंत्र में सभी को अपनी आवाज उठाने का हक है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीपीएस सुलह पंचायत के रड़ा में अपना शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे और ऐसे में उन पर किया गया हमला एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है।

अजय महाजन ने कहा कि कांग्रेस ऐसे मामलों को सहन नहीं करेगी, और ऐसे मामलों को लेकर वह अपनी आवाज को बुलंद भी करेगी। उन्होंने कहा कि जनजीवन पाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, और युवक द्वारा उनके साथ धक्कामुक्की व उन्हें पीछे से थप्पड़ मारते हुए उनकी उम्र का भी ख्याल नहीं रखा गया क्या यही भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं की संस्कृति है।

इस अवसर पर पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में यह सारा घटनाक्रम भी हुआ, लेकिन बावजूद इसके कोई भी कार्रवाई मामले में शामिल युवक के खिलाफ नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कहीं न कहीं राजनीतिक हस्तक्षेप भी रहा है, तभी एक युवक द्वारा पूर्व विधायक को पीछे से सिर पर थप्पड़ मारने का हौसला भी दिखाया गया।

कांग्रेसी नेताओं ने पूर्व विधायकों को सुरक्षा देने की मांग भी उठाई है। उन्होने कहा कि जिस तरह से अराजकता का माहौल प्रदेश में फैला है, उसमें जब पूर्व विधायक ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या हाल होगा। ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग उठाई गई है कि इस सारे घटनाक्रम के पीछे जिस किसी का भी हाथ है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी होनी चाहिए।

सोमवार को भवारना में होगी कांग्रेस की रोष रैली

इस मामले को लेकर सोमवार को कांग्रेस की रोष रैली भवारना में होगी। भवारना के भीखा शाह मंदिर के पास कांग्रेस इस रोष रैली का आयोजन करेगी। इस दौरान जिला कांगड़ा के कांग्रेनी नेताओं के इलावा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

यह रहे माैजूद

धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय महाजन, पूर्व सांसद चंद्र कुमार, पूर्व राज्य सभा सांसद विप्‍लव ठाकुर, जगजीवन पाल, पूर्व सीपीएस जगजीवन पाल, किशोरी लाल,संजय रत्न, डा. राजेश शर्मा, केवल सिंह पठानिया सहित कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...