चौंतड़ा में कड़कनाथ पोल्ट्री हैचरी खोली जायेगी- वीरेन्द्र कंवर

--Advertisement--

मंडी-नरेश कुमार

राज्य में पोल्ट्री उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए चौंतड़ा में कड़कनाथ पोल्ट्री हैचरी खोली जायेगी, जिसका 4 करोड़ 60 लाख रुपए का प्रस्ताव केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा गया है ।

यह जानकारी ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज बल्ह विधान सभा क्षेत्र के भंगरोटू, कंसा चौक तथा लोहारडी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए दी ।

इससे पहले उन्होंने 75 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पशुपालन पोलिक्लीनिक, भंगरोटू का शिलान्यास, 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत भवन डहणू का शिलान्यास तथा 11 लाख रूपये की लागत से बनने वाले पंचायत भवन लोहारडी का शिलान्यास किया ।

वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि रेड सिंधी तथा साहीवाल नस्ल की देसी गायों के लिए आईवीएफ लैब स्थापित करने के लिए भी एक करोड़ 12 लाख रूपये का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। इस परियोजना को मंजूरी मिलने से हिमाचल प्रदेश में दूध का उत्पादन बढ़ेगा तथा दूध की गुणवत्ता में भी सुधार होगा, जिससे पशुपालक लाभान्वित होंगे।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय कुक्कुट विकास संगठन खोलने के लिए राज्य सरकार ने जिला ऊना में अंब उपमंडल के तहत बेहड़ी में 3.75 हेक्टेयर भूमि का चयन किया है, जिसके खुलने से हिमाचल प्रदेश में पोल्ट्री सैक्टर को बढ़ावा मिलेगा तथा युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे ।

इसके बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कंसा चौक में पंचायत सम्मेलन में मुख्य अतिथी के रूप में भी शिरकत की। उन्होंने बताया कि पंचायतो को धन की कोई कमी आने नहीं दी जायेगी, ताकि पंचायतों के माध्यम से कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं से लोग लाभान्वित हो सकें ।

उन्होंने बताया कि राज्य में लोगों को घर-द्वार पर पंचायती राज सुविधाएं प्रदान करने के लिए फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 तक आवश्कतानुसार 412 नई पंचायतों का गठन किया गया था। बताया कि बल्ह विधानसभा  क्षेत्र में भी 12 नई पंचायतों बनी तथा प्रत्येक नई बनी पंचायत के लिए 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की ।

उन्होंने कहा कि पंचायतो में  भूमि प्रशिक्षण लैवोरटरी  सुविधा  उपलब्ध करवाई जाएगी । कचरा निष्पादन के लिए पंचायतों के कलसटर बनाए जा रहें  है, जिसके लिए धन उपलब्ध करवाया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि राज्य की 3226 पंचायतों में हार्डवेयर इंटरनेट तथा ढांचागत सुविधाएं प्रदान करने के लिए 40 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नई 412 पंचायतों के भवन निर्माण, मूलभूत सुविधाओं तथा ढांचागत विकास के लिए आगामी वर्षों में चरणबद्ध तरीके से 195 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

विधायक इन्द्र सिंह गांधी ने ग्रामीण विकास मंत्री का स्वागत किया तथा गत साढे़ तीन बर्ष के दौरान विधानसभा क्षेत्र बल्ह में हुए चंहुमुखी  विकास कार्यों का उल्लेख किया।

इस अवसर पर मिल्क फैडरेशन के अध्यक्ष निहाल शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, मंडलाध्यक्ष हेम पाल राणा, जिला परिषद सदस्य प्रियंता शर्मा, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री राजिन्दर राणा, युवा  मोर्चा  प्रदेश प्रवक्ता राकेश वालिया, बीडीसी चेयरमैन मंजू नायक, एडीसी जतिन लाल, संयुक्त निदेशक पशुपालन अविनाश  शर्मा  सहित  विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...