काँगड़ा- राजीव जस्वाल
पिछले वर्ष 25 अक्टूबर को गांव राजोल से चोरी हुए ट्रक को कटी हालत में लुधियाना के जिस कबाड़ खाने से पुलिस ने बरामद किया था। उस कबाड़खाने के मालिक कबाड़ी अमनप्रीत सिंह को गगल पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बड़ी बात यह थी कि कबाड़ी ने ट्रक को कोल दिया था।
पुलिस ने चैसी नंबर के आधार पर ट्रक की पहचान की थी। आरोपित कबाड़ी को नालागढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया था उस आरोपित को गगल पुलिस यहां ले आई है और पूछताछ कर रही है।