चुवाड़ी, भूषण गुरूंग
चम्बा जिल के चुवाड़ी कस्वा का अक्षित पठानिया ने भारतीय सेना मे शनिबार को आईएमए देहरादून में लेफ्टिनेट के उपाधि से नवाजा गया। आईएमए देहरादून के आर्मी ग्राउंड में पासिंग आउट परेड के दौरान आर्मी ऑफिसर द्वारा अक्षित पठानिया के दोनों कंधों में स्टार लगा कर लेफ्टिनेट के उपाधि से नवाजा गया।
अक्षित पठानिया ने सेक्रेड हार्ट स्कूल डलहौजी से मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, डीएवी पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से प्लस टू और उसके बाद उन्होंने एसआरएम चन्नई से कंप्यूटर साइस में बीटेक की । उसके बाद उन्होंने एसएसबी कॉलिफाई करके जनवरी 2020 इंडियन मिल्ट्री एकैडमी ज्वाइन की।
आईएमए देहरादून मे डेढ़ साल के ट्रेनिग के बाद 12 जून को आईएमए ग्राउंड देहरादून में भारतीय सेना के 16 राजपुताना राइफल मे लेफ्टिनेट पद के लिये उनका चयन हुआ ।
बता दे कि उनके पिता अरुण पठानिया नेशनल हाइवे सर्कल शाहपुर में एसी के पद में कार्यरत है। उनकी माता सुधा पठानिया बनीखेत केन्द्रीय विधालय में शिक्षक है। बड़ा भाई संचित पठानिया इंडियन ईयर फ़ोर्स में बतौर फाइटर पायलट है।
जब इस बाबत अक्षित पठानिया से बात किया तो उन्होंने इस का श्रय अपने माता पिता और गुरूओ को दिया।