धर्म नेगी- चुराह
भेड़-बकरियां चरा रहे चाचा-भतीजे की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर डाली। हमले में दोनों घायल हो गए हैं। घायलावस्था में जैसे-तैसे परिजनों ने उन्हें तीसा अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। प्रभावितों ने पुलिस थाना तीसा में गुवाड़ी गांव के तीन लोगों के खिलाफ उनके साथ मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवा दी है। वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में उपमंडल तीसा के सनवाल पंचायत निवासी 53 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र चतर सिंह ने बताया कि उसका दस वर्षीय भतीजा लोकेश कुमार बनवाली नामक चरागाह में भेड़- बकरियां चरा रहा था, तभी उसने बच्चे के चीखने की आवाजें सुनीं। उसने देखा कि तीन-चार लोग लोकेश कुमार को लाठियों से पीट रहे थे।
जैसे ही वह उसे छुड़ाने के लिए पहुंचा तो उसकी भी लोगों ने पिटाई कर डाली। उनके चीखने की आवाजें सुन कर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों को आता देख ग्रामीण वहां से भाग गए। बहरहाल, तीसा अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। पीड़ितों ने तीसा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अधीक्षक चंबा अरुल कुमार ने बताया कि मारपीट की शिकायत पहुंची है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।