ऊना, अमित शर्मा
सदर थाना ऊना के तहत पेखूवेला में चिट्टे के साथ पकड़े गए पंजाब के दो युवकों में से एक पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया है। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में आरोपियों का मेडिकल करवाने पहुंची पुलिस को चकमा देकर आरोपी भगाने में सफल रहा।
आरोपी की पहचान सन्नी निवासी होशियापुर के रूप में हुई है, जिसकी तलाश के लिए तुरंत ही जगह-जगह नाकेबंदी भी कर दी है। हुआ यूं कि पुलिस ने पेखूवेला के समीप नाका लगाया हुआ था।
इसी बीच संतोषगढ़ से ऊना की ओर आ रहे बाइक सवार दो युवकों से 18.91 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों का मेडिकल करवाने के लिए देर रात पुलिस क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची, जहां एक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।