हमीरपुर, व्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से पोस्टकोड 817 के तहत भरे जाने वाले जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के पदों के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की टाइपिंग परीक्षा 14 जुलाई से 18 सितंबर तक आयोग के कार्यालय हमीरपुर में होगी।
रोल नंबर युक्त टाइपिंग परीक्षा की तिथियों की सूची जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं अभ्यर्थियों को टाइपिंग परीक्षा की तिथि मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जाएगी।
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जिसकी सुविधा जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को टाइपिंग परीक्षा के लिए मूल्यांकन परीक्षा की तरह जरूरी दस्तावेज लाना आवश्यक नहीं है। उन्हें सिर्फ ऑनलाइन भर्ती आवेदन की एक प्रति तथा पूरी तरह से भरा हुआ फोटो युक्त एडमिट कार्ड लाना होगा ।
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी के लिए आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।