चम्बा: जोत में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, पंजाब उत्तराखंड से आए पर्यटक

--Advertisement--

चम्बा, भूषण गुरूंग 

 

जिला चम्बा के भटियात क्षेत्र में बसा हुआ जोत, चुवाड़ी से 22 किलोमीटर ऊपर है। जो कि समुंदर तल से 1350 मीटर की ऊँचाई पर है। इसके चारों और हरियाली ही हरियाली है। चारों ओर देवदार के पेड़ों से ढक हुआ है। जिस की सुंदरता को निहारने के लिये दूर दूर से लोग आते है।

 

जोत की पहाड़ियों में फारेस्ट विभाग द्वारा लोगो के बैठने के लिये छोटे छोटे टिंनो के हट और बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनाये गए है। वही जाकर टुरिस्ट लोग अपने बच्चों के साथ मौज मस्ती करते हुय नज़र आते हैं। यहाँ का मौसम बहुत ठंडा होता है जिस कारण धूप में भी कुछ असर नही होता है। हर समय यहाँ पर ठंडी हवाएं चलती रहती है। इसलिये जोत में आने को हर टूरिस्ट का मन करता है।

 

जोत की सबसे मानी हुई चीज खोये वाली बर्फी जो भी लोग यहाँ आते है वो इसे अपने घर  ले जाना नही भुलते है।यहाँ के प्रकीर्तिक वातावरण और नेचर को निहारने के लिए खासकर गर्मियों के दिनों मे सभी प्रान्तों के लोग यहाँ पर घूमने ज़रूर आते है।

 

जब इस बाबत जब यहाँ के स्थानीय दुकारदारो से पूछा तो उन्होंने बताया कि लोकडौन के चलते उनको काफी समस्यओं का सामना करना पड़ा अब सरकार द्वारा लोकडौन के खुलने से दुकारदारो कुछ आस जगी है।

 

यहाँ के स्थानीय दुकानदार पवन कुमार का कहना है कि यहाँ से हर रोज चार पाच से गाड़िया निकलती है। वही टुरिस्ट लोग भी यहाँ आकर अपने आप को बहुत ही अच्छा मेहसूस करते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...