चम्बा – भूषण गुरुंग
चम्बा जिला में चैत्र नवरात्रि की पूरी तरह से धूम देखने को मिल रही है। जगह-जगह मंदिरों को सजाया गया है । अगले 9 दिनों तक सभी श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा भाव से मंदिरों में माता के दर्शन करेंगे और 9 दिन के बाद जगह-जगह भंडारों के आयोजन किये जाएंगे।
चम्बा मुख्यालय के साथ लगते चामुंडा मंदिर में भी मंदिरों को लाइटों से सजाया गया है। यहां सुबह शाम को श्रद्धलु माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। लोगों ने कहा कि 9 दिन तक नवरात्रों में पूरी श्रद्धा से यहां माता के दर्शन करने आएंगे और माता का आशीर्वाद लेंगे ।
वही चामुंडा मंदिर के प्रबंधकों ने बताया कि मंदिर को इस बार लाइटों से सजाया गया है साथ ही चैत्र माह के अंतिम सप्ताह देवी कोठी से माता बैरावली अपनी बहन यहां चामुंडा से मिलने के लिए आएंगे तो यहां पर काफी बड़े मेले का आयोजन होगा।
वही मोहल्ला माई के बाग में हर साल ज्वाला माता मन्दिर से ज्योत लाई जाती है और यहां पर मंदिर में स्थापित किया जाता है। साथ यहां काली माता की मूर्ति भी स्थापित की जाती है जिसकी निरंतर नो दिन तक पूजा के बाद दसवे दिन इस पवित्र रावी नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है। लोगों में नवरात्रों को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।