चम्बा-भूषण गुरुंग
चुवाड़ी से 24 किलोमीटर की ऊँचाई में बसा हुआ गॉव जोत, जो कि समुन्द्र तल से 1350 फुट की ऊँचाई पर है । इसकी सुंदरता इतनी है कि चारो और देवदार के घने जंगल और बर्फ की पहाड़िया और यहाँ की ठंडी ठंडी हवाओं से लोग दूर दूर से खीचे चले आते है। इसकी सुंदरता को देखते हुए चम्बा के फॉरेस्ट विभाग द्वारा यहाँ पर बच्चों और लोगो की सुबिधा के लिए बढ़िया पार्क का निर्माण किया गया । टूरिस्ट लोगो के बैठने के बढ़िया हट, म्यूजियम, बढ़िया शोचलाय का निर्माण किया गया था। जिसके लिए लगभग 30 लाख रुपये खर्च किया गया था।
वही लोगो के मन को मोहने के लिये मेन गेट के सामने “आई लव जोत” का बढ़िया कट होल्डिंग बनाया गया था । जिसके सामने सभी टुरिस्ट लोग आकर अपना फ़ोटो खीच अपने अपने कैमरो और मोबाइलो मे कैद कर के ले जाते थे ।परंतु आज के दिन में वो सभी चीजे धारा साई हो चुकी है।
चारो और पशुओ का गोबर ही गोबर पड़ी हुई दिखाई देती है। वही शोचालाय भी टूट फुट चुकी है। वही चारो और गंदगी ही गंदगी फैली हुई है। यहाँ के स्थानीय निवासियों और दुकानदारो ने वन विभाग से मांग की है इसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए ताकि जोत की सुंदरता को निहारने के लिये टुरिस्ट बार बार आए।
वही जब इस बाबत DFO चम्बा अमित शर्मा से बात की तो उन्होने बताया कि उन्होंने अभी 4 माह पहले ही DFO का पद भार सम्भाला है| जैसे ही उनको पता चला कि जोत में बने हुए पार्क की बहुत ही बुरी हालत हो चुकी है तो उन्होंने खुद जाकर उस पार्क का निरीक्षक किया और बताया कि इस साल भारी बर्फ बारी और बरसात के कारण इस पार्क को कॉफ़ी नूकसान पहुचा है। अभी स्वच्छ भारत मिशन के तहत पार्क की साफ सफाई की जाएगी और पार्क के चारो और लाइट लगाई जायेगी और जो भी पार्क में बर्फबारी और बारिश के कारण क्षति पहुची है। उनको जल्द से जल्द ठीक करवा दिया जायेगा।