चम्बा-भूषण गुरुंग
विकास खंड चंबा के तहत सिढकुंड पंचायत की ग्राम सभा के दौरान पंचायत सचिव से दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ गया है। चंबा ब्लॉक के तहत समस्त पंचायत सचिवों ने विकास खंड अधिकारी से हुड़दंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पंचायत सचिवों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक हुड़दंगियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक वे अपना कामकाज भी बंद रखेंगे। मंगलवार को पंचायत सचिवों का प्रतिनिधिमंडल विकास खंड अधिकारी ओपी ठाकुर से मिला।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल पंचायत सचिव संघ चंबा के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, टेक सिंह सरयाल, अंबिया राम, खेप सिंह, गोविंद सिंह, जयपाल, सुनील कुमार, कंचन कुमारी, महेशो और जयवंती ने बताया कि सिढकुंड में कुछ लोगों ने पंचायत सचिव से दुर्व्यवहार किया, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मामले को शांत करवाने के लिए पुलिस तक मौके पर बुलानी पड़ी। उन्होंने विकास खंड अधिकारी से मांग की है कि मामले में जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। वहीं, बीडीओ ओपी ठाकुर का कहना है कि पंचायत सचिवों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा है। कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। रही काम न करने की बात तो इस मामले पर भी पंचायत सचिवों से चर्चा की जाएगी।