चडी/ शाहपुर, नितिश पठानियां
चडी गांव में (विशाल मेडिकल स्टोर) की ओपनिंग हो गई है और जानकारी देते हुए विशाल ने बताया उनका एक सपना था लोगों को उनके गांब के पास दवाई का स्टोर खोलूं आज उनका यह सपना पूरा हुआ है ।
उंन्होने कहा कि क्षेत्रवासियों को या तो दवाई खत्म होने पर धर्मशाला का रुख करना पड़ता था जिससे समय और धन की बर्बादी होती थी परंतु अब यहां मेडिकल स्टोर खुलने पर आस पास की पंचायतों और कई गाँवों को भी फायदा होगा ।
उंन्होने कहा कि उनका प्रयास है लोगों की जरूरत सभी दवाएं लोगों को सस्ते दामों पर ग दी जाए | वहीं इस मेडिकल स्टोर के खुलने से क्षेत्र में खुशी की लहर है लोगों ने विशाल शुभकामनाएं दी हैं।