ग्राम पंचायत बैली के बाहढोलू में सड़क निर्माण कार्य के दौरान भारी भरकम चट्टान के घर पर गिरने से जीत सिंह का दो मंजिला मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घर के अंदर सो रहे दो बच्चे सुरक्षित, कमरे में आई दरारें
धर्म नेगी चुराह
ग्राम पंचायत बैली के बाहढोलू में सड़क निर्माण कार्य के दौरान भारी भरकम चट्टान के घर पर गिरने से जीत सिंह का दो मंजिला मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के दौरान घर के अंदर दो बच्चे भी सोये हुए थे। घर की छत व दीवार को तोड़ते हुए भारी भरकम चट्टान के धमाके से आस-पास बैठे लोग भी दंग रह गए। इस दौरान विभिन्न तरह के कार्यो में जुटे परिवार के सदस्य व स्थानीय लोग एकदम वहां पहुंचे व कमरे में सोये दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
गनीमत यह रही कि घर के जिस कमरे में बच्चे सोए थे, उसमें बड़ी-बड़ी दरारें ही आई हैं, जबकि साथ वाले कमरे में पत्थर भी अंदर आ गए हैं, जिससे अंदर रखा सामान भी टूट-फूट गया है। मकान के क्षतिग्रस्त हो जाने से जीत सिंह का आठ सदस्य परिवार खुले आसमान के तले आ गया है। अब घर वालों को दूसरों के घरों में शरण लेनी पड़ रही है। मामले की सूचना मिलते ही राजस्व व पुलिस विभाग मौके पर पहुंचा व स्थिति का जायजा लेने के साथ नुकसान आकलन कर रिपोर्ट तैयार की है।
घटना रविवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे की है। मशीन की सहायता से जंजला से घुटनू सड़क मार्ग का कार्य चल रहा था। मार्ग की कटाई से निकलने वाले मलबे को ठिकाने लगाने के लिए गाड़ी को भी लगाया था। इस बीच कार्य स्थल से बड़ी चट्टान खिसक कर नीचे बसे बाहढोलू गांव में जीत जीत सिंह के मकान पर जा गिरी, जिससे मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
कार्य के दौरान निकलने वाले मलबे को ठिकाने लगाने लिए गाड़ी का प्रबंध किया गया था, अचानक भूस्खलन होने एक चट्टान नीच खिसक गई, जिससे घर को क्षति पहुंची है। एसडीओ खुद मौके पर गए हैं। मकान को हुए नुकसान की भरपाई कार्य को अंजाम दे रहे ठेकेदार की ओर से किया जाएगा।
जीत सिंह ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल चंबा के बोल
सड़क निर्माण कार्य के दौरान भारी भरकम चट्टान आने से बंढोलू निवासी जीत सिंह का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के समय घर के अंदर दो बच्चे थे, जो सुरक्षित हैं।
संदीप कुमार, नायब तहसीलदार चंबा के बोल
पवन कुमार, उप प्रधान ग्राम पंचायत बैली। सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया गया है। आकलन के दौरान टीम की ओर से बनाई गई नुकसान की रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित को मुआवजा प्रदान किया जाएगा।