नूरपुर, देवांश राजपूत
एस.डी.पी.ओ. नूरपुर अशोक रत्न व थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया की टीम ने चक्की खड्ड में अवैध खनन कर रही 3 पोकलेन मशीनों को पकड़ा। थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि पुलिस को चक्की खड्ड में अवैध खनन को अंजाम दे रही पोकलेन मशीनों की जानकारी मिली।
जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अवैध खनन को अंजाम दे रही 3 पोकलेन मशीनों को कब्जे में लिया। हरीश गुलेरिया ने बताया कि उक्त मशीनों को पकड़ कर संबंधित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले भी यहां अवैध खनन की सूचनाएं पुलिस को मिलती रही हैं। पुलिस ने अवैध खनन के प्रति कदम उठाते हुए इन मशीनों को कब्जे में लिया है।