निजी संवाददाता—बड़सर
विकासखंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत चकमोह में प्रधान, उपप्रधान और सात वार्डों के सदस्यों के लिए सात अप्रैल को चुुनाव होगा। ग्राम पंचायत चकमोह में नामांकन के दौरान 27 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया था।
नामांकन वापस के दिन चकमोह पंचायत में तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं, जिसमें प्रधान पद के दो व उपप्रधान पद के एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र वापस लिया है। अब पंचायत में 23 उम्मीदवार मैदान में हैं। चकमोह पंचायत के वार्ड नंबर तीन से वार्ड सदस्य के लिए रामानंद शर्मा ने नामांकन पत्र भरा था व उसे वार्ड नंबर तीन से वार्ड सदस्य के लिए निर्विरोध चुना गया।
इसके अलावा दलचेहड़ा पंचायत में वार्ड नंबर चार से वार्ड सदस्य के लिए अनीता कुमारी ने नामांकन पत्र भरा था व उसे वार्ड नंबर चार से वार्ड सदस्य निर्विरोध चुनी गई। विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत चकमोह में सात अप्रैल को चुनाव होगा।
ग्राम पंचायत चकमोह में प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के लिए 23 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें प्रधान पद के लिए चार, उपप्रधान पद के लिए पांच व छह वार्ड सदस्यों के लिए 14 उम्मीदवारों ने दावेदारी जताई है। चकमोह पंचायत, आरओ ने उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए गए।
उधर बीडीओ बिझड़ी रमेश ने बताया कि चकमोह पंचायत में तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए हैं। उन्होंने कहा कि चकमोह पंचायत में वार्ड नंबर तीन से वार्ड सदस्य व दलचेहड़ा पंचायत में वार्ड नंबर चार से वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं।
उन्होंने कहा कि चकमोह पंचायत में सात अप्रैल को प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के चुनाव होगा व उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। वहीं प्रशासन ने भी चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वही उम्मीदवारों ने भी वोटरों की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी है।