चम्बा – भूषण गूरूंग
“जिला चंबा के दुर्गम क्षेत्र पांगी में साच मार्ग को बहाल करने में जुटी जेसीबी पर पहाड़ी से चट्टान एवं मलबे की चपेट में आ गई। वहीं गनीमत रही कि जेसीबी ऑप्रेटर छलांग लगा कर बाल-बाल बचने में कामयाब रहा।
गौर हो कि भूस्खलन से अविरुद्ध हुए साच मार्ग को बहाल करने जेसीबी मशीन द्वारा कार्य किया जा रहा था। लेकिन उसी दौरान पहाड़ी से पत्थर, चट्टानें गिरने सहित भारी मलबा जेसीबी पर आ गिरा।
अगर जेसीबी मशीन साथ लगती गहरी खाई में नहीं गिरी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं पहाड़ से पत्थर गिरने के अंदेशे को भांपकर मुस्तैदी दिखाते हुए जेसीबी मशीन ऑप्रेटर ने जेसीबी से छलांग लगाकर खुद को सुरक्षित किया।
इस दौरान ऑप्रेटर को कुछ चोटें भी आईं जिसके बाद काफी समय तक वाहनों का जाम लग गया। जेसीबी के क्षतिग्रस्त होने तथा मार्ग को बहाल करने के लिए विभाग द्वारा तत्काल दूसरी जेसीबी को बुलाया गया जिसके बाद मार्ग को बहाल किया जा सका।
वहीं सुबह तड़के 7 बजे रोजमर्रा कार्य से शहर आने वाले लोगों ने खुद मलबा हटाकर दोपहिया वाहनों व छोटे वाहनों के लिए मार्ग को बहाल किया।
लोक निर्माण विभाग कनिष्ठ अभियंता के बोल
उधर लोक निर्माण विभाग किलाड़ कनिष्ठ अभियंता अंकुश ने बताया कि सुबह मार्ग को बहाल करते हुए जेसीबी पर मलवा व चट्टानें गिरने से क्षतिग्रस्त हुई है। लेकिन इस हादसे में जेसीबी ऑप्रेटर सुरक्षित है। जबकि मार्ग बहाल करने के लिए दूसरी जेसीबी बुला कर लगा दी गई है।”