चम्बा, धर्म नेगी
पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में प्रवेश से पूर्व हर मरीज व तीमारदार के लिए कोविड टेस्ट की अनिवार्यता का अब विरोध शुरू हो गया है। इस व्यवस्था को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मेडिकल कालेज प्रबंधन से बदलाव की मांग की है।
लोगों का कहना है कि मेडिकल कालेज चंबा में यदि कोई व्यक्ति गंभीर अवस्था में आता है, तो उसे व तीमारदार को पहले कोविड टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है, जो कि गलत है। यहां तक कि वैक्सीन लगवाने से पूर्व भी कोरोना टेस्ट करवाने को कहा जा रहा है। इतना ही नहीं, केवल चिकित्सक से दवा दोहराने वालों को भी अपना टेस्ट करवाना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि इलाज करवाने से पूर्व टेस्ट करवाकर रिपोर्ट लेने के लिए करीब आधा घंटा इंतजार करना पड़ रहा है। शहर के बुद्धिजीवी वर्ग की मानें तो अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मेडिकल कालेज चंबा में उपचार करवाने के लिए पहुंचने से भी गुरेज करने लगे हैं।
उधर, उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने कहा कि समस्या ध्यान में लाई गई है। इस व्यवस्था में बदलाव करने के लिए मेडिकल कालेज के प्राचार्य को आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब वैक्सीन लगवा चुके लोगों और एक सप्ताह पूर्व कोरोना जांच करवा चुके लोगों के टेस्ट नहीं किए जाएंगे।