
ऊना-अमित शर्मा
ऊना जिले के थाना भरवाईं के अंतर्गत गांव किन्नू व भरवाईं से एक ही रात में दो कारें चोरी हो गईं। ये दोनों कारें कार मालिकों ने अपने घर के सामने खड़ी की थी। रविवार रात को चोरों ने इन खड़ी कारों को अपना निशाना बनाया । पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार, कमल कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी भरवाईं और अश्वनी कुमार पुत्र जैसी राम गांव किन्नू ने थाना भरवाईं में शिकायत दर्ज करवाई है दोनों की कारें रात के समय चोरी हो गईं। अश्वनी कुमार ने बताया कि उनकी कार मारुति जेन एचपी 56 7372 केमल कलर की रोज की तरह सड़क के किनारे खड़ी की थी, लेकिन सुबह वह गाड़ी वहां नही थी ।
वहीं इसी तरह की शिकायत कमल कुमार ने थाना भरवाईं में करवाई है कि उनकी गाड़ी मारुति 800 जिसका नंबर एचपी 19ए 5834 सफेद रंग की है उसे भी घर के सामने सड़क पर खड़ा किया गया था। वह भी रात के समय कोई चोरी कर गया। सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर चोर अपना हाथ साफ करने के इस मामले ने पुलिस की कलई खोलकर रख दी है।
उधर, एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। रास्ते में आ रहे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता चल पाए कि चोर कार लेकर किस तरफ गए हैं। जल्द ही चोर पुलिस हिरासत में होंगे ।
