लोगों का कहना है कि कई बार विद्युत बोर्ड प्रबंधन को इन बिजली के तारों को यहां से हटाने को लेकर आग्रह किया जा चुका है। बावजूद इसके अभी तक विद्युत बोर्ड प्रबंधन की ओर से कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की जा सकी है।
चम्बा – भूषण गुरूंग
चुराह उपमंडल के तहत आती जुंगरा पंचायत के हिसरुड़ी गांव में बिजली बोर्ड की लापरवाही बड़े हादसे की वजह बन सकती है। यहां विद्युत बोर्ड की एलटी लाइन से तार घरों के ऊपर से झूल रहे हैं। जिस वजह से प्रभावित मकान मालिक छत पर जाने से भी डरते रहते हैं।
लोगों का कहना है कि कई बार विद्युत बोर्ड प्रबंधन को इन बिजली के तारों को यहां से हटाने को लेकर आग्रह किया जा चुका है। बावजूद इसके अभी तक विद्युत बोर्ड प्रबंधन की ओर से कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की जा सकी है। जिस वजह से लोगों में विद्युत बोर्ड प्रबंधन के प्रति काफी रोष है।
अशोक कुमार, नरेश कुमार, प्रताप चंद, मुकेश कुमार, राकेश कुमार और दिनेश कुमार ने बताया कि विद्युत बोर्ड की चुराह उपमंडल में हालात काफी दयनीय है। कई जगहों पर बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हैं तो कई जगहों पर बिजली के तार लोगों के घरों और खेतों से होकर गुजर रहे हैं।
जिन्हें हटाने की बोर्ड प्रबंधन जहमत तक नहीं उठा रहा है। ऐसे में यदि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी विद्युत बोर्ड प्रबंधन की ही रहेगी।
कार्यवाहक सहायक अभियंता तीसा अमित कुमार के बोल
विद्युत बोर्ड के कार्यवाहक सहायक अभियंता तीसा अमित कुमार ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है। जल्द ही बोर्ड के कर्मचारी मौके पर भेज कर समस्या का निदान करने के लिए उचित प्रयास किए जाएंगे।