जसवां परागपुर, आशीष कुमार
कोरोना की दूसरी लहर घातक है लेकिन इससे उबरने लगे हैं। फिर भी स्वास्थ्य विभाग व सरकार ने जनता को नियमों का पालन करने की सलाह दी है। वहीं कांगड़ा जिला में भी बहुत से लोग कोरोना की चपेट में आए। लेकिन अब स्थित बेहतर है, रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है।
बात जसवां परागपुर की करें तो यह विधानसभा क्षेत्र उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर का है। यहां बिक्रम टास्कफोर्स लोगों के घर द्वार जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जान रही है। बीते दिनों घमरूर में बिक्रम टास्कफोर्स को भाजपा के बूथ अध्यक्ष आज्ञा राम को फोन आया कि तिलक राज को सांस लेने में दिक्कत आ रही है।
तभी बिक्रम टास्कफोर्स रात 9 बजे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेकर तिलक के घर पहुंची और ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई। तिलक राज को लगभग 4 दिन पहले पैरालाइसिस का अटैक आया था। जिसके बाद से ही सांस लेने में थोड़ी दिक्कत शुरू हो गई।
तिलक राज ने कहा कि अब वह स्वस्थ हैं और उनका परिवार उद्योग मंत्री व स्थानीय विधायक बिक्रमठाकुर के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में हम अस्पताल जाने से डर रहे थे लेकिन बिक्रम टास्कफोर्स उनकी मदद के लिए घर द्वार पहुंची इसका वह शुक्रियादा करते हैं।
वहीं उद्योग मंत्री बिक्रमठाकुर ने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के 109 बूथों पर लोगों के स्वास्थ्य का जिम्मा उन्होंने व टीम ने संभाला है। उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में वह हमेशा जनता के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है। हमें मास्क, सेनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार के नियमों का पालन करना हैं।