कांग्रेस सैल के राज्य उपाध्यक्ष सुदर्शन ठाकुर बोले, किसानों, बागबानों को होंगी दिक्कतें
चम्बा – भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश किसान कांग्रेस सैल के राज्य उपाध्यक्ष सुदर्शन ठाकुर ने ग्रेडिंग मशीन को मुख्यालय के बालू कस्बे से चुराह शिफ्ट करने की कवायद का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि ग्रेडिंग मशीन के चुराह शिफ्ट होने से जिला के किसानों व बागबानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वह शुक्रवार को मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बालू जिला चंबा का सेंटर प्वाइंट है। लिहाजा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग बालू आसानी से पहुंच सकते हैं, लेकिन यदि इस मशीन को चुराह शिफ्ट कर दिया गया तो विशेषकर उपमंडल भरमौर सहित होली, नयाग्रां, साहो व सिल्लाघ्राट आदि क्षेत्र के किसानों व बागबानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको लेकर मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से मुलाकात कर वास्तुस्थिति की जानकारी देकर ग्रेडिंग मशीन को शिफ्ट न करने का आग्रह किया जाएगा।
सुदर्शन ठाकुर ने यह भी कहा कि जिले में किसानों और बागबानों की समस्याओं का कृषि विभाग के साथ मिलकर निवारण सुनिश्चित किया जा रहा है। भारी बारिश से मक्की की फसल को काफी नुकसान हुआ है।
लोगों के खेत तक तबाह हो गए हैं। कांग्रेस सरकार इस आपदा में लोगों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री स्वयं दिन-रात जगह-जगह दौरा कर लोगों का दुख बांट रहे हैं।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर किसान कांग्रेस सैल के जिला अध्यक्ष सुरेंष् मनकोटिया व पंजोह पंचायत की रक्षा देवी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी चंबा के सचिव कमल सिंह आदि मौजूद रहे।