बिलासपुर, सुभाष
ग्राम पंचायत री के तहत आने वाले गांव हरिजन बस्ती डडवाल के बाशिंदों को पानी की बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है।गांववासियों का कहना है कि विभाग द्वारा पूर्व में कुछ घरों में तो नल लगाए गए हैं लेकिन कई घरों द्वारा फीस जमा करवाने के बाद भी नल लगाने के लिए विभाग कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।पानी की समस्या से पार पाने के लिए मजबूरी में गांव की बावड़ी जिसमें भी पानी सूख चुका है से प्यास बुझाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
हालांकि गांव में हैण्डपम्प भी लगा है लेकिन वो भी खराब होने से ग्रामीणों को इसका भी कोई लाभ नहीं मिल रहा है।इसी समस्या को लेकर ग्राम पंचायत री के नवनियुक्त प्रधान बहादुर सिंह राणा द्वारा गांव का दौरा करने के बाद समस्या को आई पी एच विभाग उपमंडल स्वारघाट के समक्ष रखा गया।विभाग ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही विभाग द्वारा गांव का दौरा करके समस्या को हल किया जाएगा।