कोटला -(स्वयंम)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महीने के अंतिम रविवार को रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित किए जा रहे मन की बात कार्यक्रम का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। रविवार को ग्राम पंचायत भाली मे प्रदेश भाजपा ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मैहरा की मौजूदगी में मन की बात कार्यक्रम को लोगों ने इकट्ठे होकर सुना । और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सुझाव और तरीकों को जीवन में अपनाने पर बल दिया। इस मौके पर योगराज मैहरा ने कहा
कि कोरोना काल 2020 में देश ने कई संकटो से सबक लिया है । और 2021 में देश सफलता के नए शिखर छु रहा है । उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझावों को समझना चाहिए। और उन्होंने आत्मनिर्भरता और वोकल फॉर लोकल पर भी जोर डाला। इस मौके पर सुदर्शना देवी, कैप्टन बलबीर सिंह, आत्माराम, राजकुमार वर्मा आदि मौजूद थे।