भलाड, शिबू ठाकुर
ग्राम पंचायत भलाड- कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोमवार को पंचायत में लोगों के घर-घर तथा सार्वजनिक स्थानों जैसे पंचायत घर,स्कूल,डाकघर,करियाना की दुकानें, राशन डीपो, गुरुद्वारे,मन्दिर पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।
लोगों को सैनिटाइजर बांटे, ग्राम पंचायत भलाड के प्रधान मंगल सिंह ने बताया कि देश में कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है ।इसके चलते गांवों में भी इस बीमारी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। साथ साथ लोगों को सन्देश दिया कि सामाजिक दूरी बनाए रखें मास्क का प्रयोग करें ।
अपने आसपास सफाई का भी ध्यान रखें जिससे हमारी ग्राम पंचायत भलाड में इस कोरोना महामारी का प्रभाव ना पड़े, पंचायत सैनिटाइजर के लिए पंचायत प्रधान मंगल सिंह, उपप्रधान संध्या देवी, वार्ड पंच वीना देवी, प्रभात सिंह, जोगिंदर सिंह, निर्मला देवी, निशा देवी सहित स्थानीय निवासी संजीव चीमा, जोगिंदर सिंह, जितेन्द्र चीमा, मनजीत सिंह, विशाल सिंह और ज्ञान चन्द ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, और जब लोगो की इस बारे में प्रतिक्रिया ली तो लोगों ने इसे सराहनीय कदम बताया और पंचायत प्रतिनिधियों व माननीय विधायक अर्जुन ठाकुर का आभार जताया..!