कोटला – स्वयम
विकासखंड नगरोटा सूरियां की ग्राम पंचायत डोल (भटेड) वार्ड नंबर 3 मे लगभग एक दर्जन परिवारों को आजादी के बाद एंबुलेंस की घंटी सुनने को मिलेगी। इन परिवारों के लोग अगर ज्यादा बीमार हो जाते थे । तो इन्हें लगभग एक किलोमीटर पालकी या पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाना पढ़ता था।
वही इस पंचायत की युवा पंचायत प्रधान शालू देवी ने इस कार्य को चुनौती के रूप में लिया और गांव के लोगों और पंचायत सदस्यों से मिलकर इस सड़क निर्माण में हिस्सा लिया। और सड़क को एंबुलेंस सड़क बनवाया।
वहीं रमेश चंद, महिंद्र, संतोष, सुरजीत, अरुण ,अमरनाथ ,कमलप्रीत, रोशन लाल, प्रकाश चंद, हंसराज, इंदिरा देवी आदि ने सड़क बनने की खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब स्थानीय विधायक अर्जुन ठाकुर के द्वारा और युवा पंचायत प्रधान शालू देवी के प्रयासों से आज हमें एंबुलेंस गाड़ी की घंटी सुनने को मिल रही है।
उन्होंने विधायक अर्जुन ठाकुर से मांग की है कि इस एक किलोमीटर सड़क को बरसात से पहले पहले पक्का करवाया जाए। ताकि बरसात के पानी में यह कच्ची सड़क वह न जाए । वही पंचायत प्रधान शालू देवी का कहना है कि डोल पंचायत को एक मॉडल पंचायत बनाया जाएगा।