नरेश कुमार, भांबला
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत खुडला में ग्राम सभा का आयोजन किया गया ! ग्राम सभा का कोरम पूरा होने से आईआरडीपी का चयन किया गया ! ग्राम सभा में लोगों ने बढ़ चढ कर भाग लिया ! कोरोना काल के कारण हिमाचल प्रदेश की सभी पंचायतों के विकास कार्य लगभग डेढ़ वर्ष से रुके पड़े थे !
लोगों ने ग्राम सभा का कोरम पूरा करने के लिए खासी दिलचस्पी दिखाई और काफी संख्या में लोग ग्राम सभा में पहुंचे ! ग्राम सभा में आईआरडीपी के चयन में काफी गहमा गहमी रही ! कुछ मौकों पर तो लोग जन-प्रतिनिधिओं से उलझने लग पड़े !
ग्राम पंचायत खुडला के प्रधान तारा चंद ठाकुर ने बताया की लगभग डेढ़ वर्ष से पंचायत में कोरोना की बजह से ग्राम सभा का आयोजन नही हो पाया था ! विकास कार्य ना के बराबर हो रहे थे ! हिमाचल प्रदेश सरकार द्धारा ग्राम सभा करबाने के आदेश पारित किये गए तो आज ग्राम पंचायत खुडला में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया और कोरम को पूरा किया !
कोरम पूरा होने पर आईआरडीपी का चयन भी किया गया जिसमे लोगों की सहमति और सरकार द्धारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अपंग ,विधवा और केंसर से पीड़ित , किडनी , हार्ट और कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को प्राथमिकता दी गई !
इस मौके पर ग्राम पंचायत खुडला के प्रधान तारा चंद ठाकुर , उप-प्रधान धर्म पाल , वार्ड मेम्बर बीना देवी , उर्मिला देवी , लेख राम , सुनील कुमार , तृप्ता देवी , राज कुमार ,संजय कुमार ,लता देवी , कमली देवी और अनेक गण-माननीय लोग उपस्थित रहे !