भलाड- शिबू ठाकुर
तहसील ज्वाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठीवडां में हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया और पंचायत वासियों ने ध्वजारोहण के साथ साथ राष्ट्रीय गान किया। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर रिटायर कैप्टन जरम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और सभी गांववासियों को गणतंत्र दिवस की जानकारी और शुभकामनाएं दी।
मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों व गांववासियों के साथ मिलकर पंचायत परिसर में तिरंगा फहराया झंडे की रस्म अदा की। वहीं पंचायत प्रधान मनप्रीत कौर ने कहा कि यह दिन भारतवासियों के लिए एक गौरव और सम्मान का दिन है।
इस मौके पर प्रधान मनप्रीत कौर, उपप्रधान अर्देश कुमार जरियाल, रोशन लाल वार्ड सदस्य सुरेन्द्र पाल (लक्की) वार्ड सदस्य , कैप्टन जरम सिंह, कैप्टन मेध राज, सुबेदार जगदीश चंद्र,चौकीदार राजेश कुमार आदि मौजूद रहे