
जवाली, माधवी पंडित
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कैहरियां की प्रधान राजेश कुमारी व अन्य पंचायत सदस्यों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर रविवार को कैहरियां पंचायत के अंतर्गत आने वाली सभी सामाजिक जगहों जहाँ पब्लिक का आना जाना होता है। ऐसे स्थानों पर चार दिन सेनिटाइज़र का छिड़काव किया गया जिसमें उन्होंने पंचायत घर , दुकानों व सभी वार्डों में युद्ध स्तर पर सेनिटाइज़र का छिड़काव किया ।
प्रधान राजेश कुमारी ने बताया कि इस समय पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी कोरोना की दूसरी लहर का भारी प्रकोप देखने को मिल रहा है । तथा कोरोना महामारी की दूसरी लहर बहुत ही भयानक है। जिसके परिणाम आने वाले समय में बहुत ही घातक होंगे ।
उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव का एक ही उपाय है की सरकार की गाइडलाइंस का पालन करें ,बिना ज़रूरी कार्य के घर से बाहर न निकलें, मास्क का प्रयोग ,हाथों को सेनिटाइज करना ,बार बार हाथों को धोना व सामाजिक दूरी का पालन करना यदि हम सब इन नियमों का पालन करते हैं कोरोना हमें छू भी नहीं सकता ।
इसके साथ ही प्रधान राजेश कुमारी ने बताया कि सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों को कोविड नियमों का पालन न करने वालों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही व जुर्माना करने की शक्तियाँ दे दी हैं । इसलिए पंचायत को कोई भी व्यक्ति कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए पंचायत प्रधान राजेश कुमारी ने बताया कि इसमें सरकार के सहयोग के साथ साथ उन्होंने खुद अपने खर्चे से चार दिन तक पूरी ग्राम पंचायत के वार्डों में सेनेटाइज करवाया गया। ताकि किसी भी व्यक्ति को इस महामारी का शिकार न होना पड़े।
राजेश कुमारी ने इस नेक कार्य में शामिल सभी स्थानीय वासियों का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरी पंचायत को सेनिटाइज करने का पहला चरण पूरा कर लिया जाएगा तथा आवश्यकता होने पर दूसरा चरण का छिड़काव भी किया जाएगा ।
इस मौके प्रधान कैहरियां राजेश कुमारी व उपप्रधान गोवर्धन सिंह, समस्त वार्ड पंच व समाजसेवी रमेश कुमार उर्फ महेशु मौजूद रहे।
