गोला में वर्तमान प्रधान के पति ने एम्बुलेंस रोड़ किया बंद, ग्राम पंचायत गोला द्वारा पांच साल पहले बनवाया था एम्बुलेंस रोड़, पंचायत द्वारा सरकारी पैसे का किया दुरुपयोग, जब एंबुलेस रोड़ बनाया तो अब कहां गई NOC।
गोला/भटियात – अनिल संबियाल
जिला चंबा के भटियात की पंचायत गोला में प्रधानपति के द्वारा एम्बुलेंस रोड़ को बंद करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह एम्बुलेंस रोड़ पंचायत द्वारा घट्टा से खड़ोली तक लगभग पांच साल पहले बनाया गया था जिसमें पंचायत बजट से लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं।
गांव के सैंकड़ों लोगों की आवाजाही इसी सड़क मार्ग से होती थी। मगर गांव में आपसी रंजिश के चलते गोला की वर्तमान प्रधान के पति द्वारा आज रात को करीब 10 बजे अपने घर के नजदीक इस सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया है।
गांव वालों को इस बात का पता तब चला जब रात को गाड़ी में गांव के ही किसी मरीज को हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था तो एम्बुलेंस रोड़ को बंद पाया गया।
मरीज को सीरियस स्थिति में वापिस घर लाना पड़ा। अपनी निजी गाड़ियों में ड्यूटी पर आने-जाने वालों के लिए भी मुसीबत बन गई है।
क्या कहते हैं प्रधान पति
वर्तमान प्रधान के पति राजू राम का कहना है कि जहां से पंचायत द्वारा मंझोलका नमक स्थान पर एम्बुलेंस रोड़ बनाया गया है वहां पर मेरा खेत है और अपने खेत से किसी भी गाड़ी को नहीं जाने देंगे।
अगर सड़क चाहिए तो पहले मेरे घर तक सड़क के लिए जमीन दो। जिनकी जमीन है उन्होंने जमीन देने से साफ इंकार किया है।