चम्बा – भूषण गुरुंग
आज अंतिम दिन में जिला चंबा के बकलोह क्षेत्र में चतुर्थ गोरखा राइफल के जवानों और अधिकारियों के द्वारा अपनी कुल की देवी मां काली की पूजा अर्चना की। माना जाता है कि बकलोह क्षेत्र में कभी14 गोरखा राइफल का ट्रेनिंग सेंटर हुआ करता था।
तभी से यहां पर चतुर गोरखा राइफल के पांचो यूनिटों के द्वारा अपने-अपने कुल गुरु और कुल देवी की मंदिर की स्थापना की गई थी। तभी से ये यहां पर हर साल चतुर गोरखा राइफल के पांचो यूनिट और 14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के जवान और अधिकारी लोग अपने अपने देवी देवताओं की पूजा करने के लिए देश के किसी भी कोने में हो 19 अप्रैल में जरूर हाजिरी भरते हैं।
आज 22 अप्रैल के अंतिम दिन में सेंटर के डिप्टी कमांडेंट लिटन धर के अगुवाई में पांचों यूनिट के धर्म गुरुओ के द्वारा पूरी विधि विधान के साथ मां काली के मंदिर में पूजा अर्चना की ठीक 10:00 बजे हवन और पूजन किया गया और मां काली और भैरव के साथ साथ जितने भी देवी देवता थे उनको नए वस्त्र धारण किया गया । उसके बाद मंदिर के चारों ओर ध्वजारोहण किया गया।
माता की आरती के बाद डिप्टी कमांडेंट लिटन धर के द्वारा कंजक पूजन किया गया उसके बाद स्थानीय महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन किया गया और मंदिर परिसर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरित किया गया उसके उपरांत चतुर्थ गोरखा राइफल के पांचो यूनिट के द्वारा बकलोह में जितने भी चतुर गोरखा राइफल के भूतपूर्व सैनिको के अलावा जितने भी यूनिट की भूतपूर्व सैनिक है उनके लिए (गेट टू गेदर) पार्टी का भी आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम में फर्स्ट 4 गोरखा राइफल के और स्थानीय लोगों के द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें जिसमें देश की आन बान और शान रखने वाले फर्स्ट फोर गोरखा राइफल के जवानों के द्वारा खुखरी डांस प्रस्तुत करके लोगों को रोमांचित कर दिया।
अंत में डिप्टी कमांडेंट लिटन धर के द्वारा गोरखा बकलोह गोरखा सभा के सभापति विजय गुरुंग को एक चांदी की खुखरी भेट स्वरूप दी गई। और कार्यक्रम में जितने भी लोगों ने पार्टिसिपेट किए थे उनको भी डिप्टी कमांडेंट के द्वारा समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अंत में डिप्टी कमांडेंट के द्वारा सभी भूतपूर्व सैनिक और उनके आश्रितों का इस कार्यक्रम मैं शामिल होने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को सभी यूनिट के लोगअपने-अपने यूनिटों में चले जाएंगे।
ये रहे उपस्थित
इस मौके में सेंटर के डिप्टी कमांडेंट लिटन धर,फर्स्ट फोर जी आर के कर्नल नीरज कुमार, फर्स्ट फोर जी आर के लेफ्टिनेंट सोरिया गंभीर ,कर्नल मोतीराम राणा, कर्नल जसरोटिया,मेजर सतीश गुरुंग, मेजर विनोद घले, मेजर विनोद छेत्री, 5/4 जीआर एस एम मीन प्रसाद गुरुग़ सेंटर एस एम भारत थापा, के अलावा बहुत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।