गैलेक्सी स्कूल में खूब हर्षोल्लास से मनाया गया भाई – बहन के प्यार का त्यौहार
नगरोटा सूरियां – शिव गुलेरिया
गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में हाथों से राखी बना कर बहुत खुशी से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। इस त्यौहार को मनाने में सभी बच्चों ने खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जिसमें कक्षा पहली से चौथी तक के छात्रों ने अपनी कक्षा में राखियाँ बनाई और कक्षा पांचवी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं में अंर्तसदनीय राखी प्रतिस्पर्धा करवाई गई।
जिसमें आजाद सदन से जूनियर वर्ग (कक्षा पांचवी से आठवीं) तक रिधिमा, सम्राट, स्पर्श (छठी) और स्पर्श तथा सीनियर वर्ग कक्षा नवमी से बारहवीं तक समक्ष, इप्सिता सुनाक्षी और जतिन, नेहरू सदन से जूनियर वर्ग में आराध्या, हर्षित, अनन्या और आर्यन तथा सीनियर वर्ग में रुद्र,अक्षक, प्रियांशी और अंकिता , शिवाजी सदन से जूनियर वर्ग में नक्श मानवी, विनायक और श्रुति तथा सीनियर वर्ग से सार्थक, सूर्यांशु दिव्यांका,आयुषी और अंतिम सदन टैगोर से जूनियर वर्ग में सनीक्षा, नंदीश , नव्या और आदित्य तथा सीनियर वर्ग से आकांक्षा, रोहित, प्रांजल तथा अनामिका ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिसमें जूनियर वर्ग में नेहरु सदन प्रथम, आजाद और शिवाजी सदन द्वितीय स्थान पर रहा तथा सीनियर वर्ग में टैगोर सदन प्रथम और नेहरु तथा आजाद सदन द्वितीय स्थान पर रहें ।
इस विशेष अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने बच्चों को प्रार्थना सभा में जीवन में रिश्तों के महत्व के बारे में समझाया । जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा ।
अंत में स्कूल निर्देशक डॉ गुलशन कुमार और निर्देशिका किरण लता वैद्य ने भाई बहन के प्यार रक्षाबंधन पर सभी बच्चों, अध्यापकों और इलाका वासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ दी ।