नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर
गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ का वार्षिक परिणाम हर वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा । जिसमें सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
कक्षा बारहवीं में प्रथम स्थान पर रंजना, द्वितीय स्थान पर अक्षम भारती और तृतीय स्थान पर प्रांचल रहे। वहीं कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पर नंदिनी, द्वितीय स्थान पर प्रियांशी, तृतीय स्थान पर वैष्णवी, नायशा, प्रियांश धीमान और चौथे स्थान पर अंकिता देवी रहीं।
इस सफलता का श्रेय बच्चों द्वारा अध्यापकों व माता-पिता को दिया गया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उप प्रधानाचार्या श्वेता वैद्य, समन्वयिका रानी धीमान व प्राइमरी मुख्याध्यापिका अंजू सलाथिया ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अंत में स्कूल प्रबंधक समिति ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बच्चों की सफलता पर बधाई दी।