नगरोटा सूरियाँ – निशा ठाकुर
गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में आजादी पर्व बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया, जैसे देशभक्ति गीत, भाषण, कविताएं, नृत्य आदि। हर विद्यार्थी हाथों में तिरंगा झंडा लिए देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया।
स्कूल प्रबंधक डॉक्टर गुलशन कुमार ने इस दिन के महत्व को बताते हुए बच्चों को समझाया कि प्रत्येक भारतीय के लिए आज का दिन एक नई शुरुआत की याद दिलाता है। 15 अगस्त 1947 यह वही सौभाग्यशाली दिन था जब भारत देश ब्रिटिश उपनिवेशवाद से स्वतंत्र घोषित किया गया था और नियंत्रण की सारी वागडोर देश के नेताओं के हाथ सौंप दी गई थी।
इसलिए अब हम भारतवासियों का यह दायित्व बनता है कि इस देश के लिए अपने-अपने कर्तव्यों का सही से पालन करें और इस भारतवर्ष को सुदृढ़ देश बनाएं। इस अवसर पर गैलेक्सी स्कूल के प्रांगण में भी राष्ट्रीय तिरंगे झंडे को लहराया गया। अंत में स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने सभी भारतवासियों को इस आजादी पर्व की बधाई दी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उप प्रधानाचार्या श्वेता वैद्य व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।