नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया
गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपना स्काई ब्लू डे सेलिब्रेशन खूब जोर-शोर से मनाया ।
इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई l जिस कार्यक्रम के उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान अभिभावक जनों से कई मनोरंजक खेल भी करवाए गए, जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़कर भाग लिया कई अभिभावक जन इन खेलों के विजेता भी बने।
कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार और किरण लता वैद्यजी द्वारा छोटे बच्चों को उनके वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के पुरस्कार देकर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया ।
अंत में स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित होने पर सभी अभिभावक जनों का धन्यवाद करते हुए अपने विचारो को उनके साथ सांझा किया। कार्यक्रम के अंत में अभिभावक जनों के लिए चाय पान की व्यवस्था भी की गई थी।