गुलेर- संजीव संधू
अधिवक्ता शिवेन्द्र सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि आज रेलवे स्टेशन गुलेर में विभिन्न-विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने एक सांकेतिक धरना दिया और माँग रखी की जो रेल गाड़ियाँ पहले की तरह पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर चलती थीं। उन्हें पुनः वहाल किया जाए और जिन रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ी रुक नही रही है उन रेलवे स्टेशन पर गाड़ी रोकी जाए।
आपके ध्यानार्थ लाया जाता है कि इन क्षेत्रों का मुख्यतः आने जाने का साधन रेलवे ही है,और कोरोना समय से पहले पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर 7 रेल गाड़ियाँ पालमपुर की तरफ़ और 7 ही पठानकोट की तरफ़ जाती थी अब केवल दो ही रेलगाड़ियाँ चलती हैं जिनका भी समय ठीक नहीं बैठता है।
इन रेलगाड़ियों की बहाली के लिए एकत्रित हुई जनता ने एक हस्ताक्षरित पत्र रेल मंत्री,सांसद हमीरपुर और उत्तरी रेलवे विभाग इकाई फ़िरोज़पुर को भेजकर रेलगाड़ियों की बहाली की माँग उठाई ।
इस सांकेतिक धरने पर पंचायत प्रतिनिधि,स्थानीय लोग और युवा मौजूद रहे और साथ में माँग उठाई है की 15 दिन के अंदर अंदर रेलगाड़ियाँ बहाल करी जाएँ।

