चम्बा – भूषण गुरुंग
भगवान श्री राम की जीवन पर आधारित राम सुख सागर यानी भगवान श्री राम के जीवन का सार लिखने वाले बाल्मीकि जी के जन्म उत्सव पर आज बाल्मीकि समाज द्वारा एक बहुत ही खूबसूरत झांकी को निकाला गया। यह झांकी मोहल्ला पक्का टाला से निकलकर समूचे चंबा मुख्यालय का चक्कर लगाए हुए फिर से बाल्मीकि मंदिर पक्का टाला पहुंची।
निकाली गई इस झांकी बच्चों से लेकर बड़े,लोगों के साथ महिलाओं ने भी भाग लिया। इस झांकी में हिंदू समाज से जुड़े व कई समाज सेवियों और समाज में अपना अच्छा खास रुतबा रखने वाले राजनैतिक प्रतिभाशाली लोगों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया ।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष केशव वर्मा ने भगवान बाल्मीकि प्रकाशोत्सव पर सभी लोगों को बधाई के साथ मुबारिक बाद देते हुए कहा कि आज भगवान बाल्मीकि के प्रकाशोत्सव पर सभी समाज के लोग एकत्रित होकर इस जलूस में संलित है
पर कुछ देखने को मिला कि धर्म परिवर्तन के साथ कुछ लोग भगवान बाल्मीकि के इस प्रकाशोत्सव पर नहीं आए यह थोड़ी सी विडंबना देखने को मिली। पर में सभी लोगों को यह कहना चाहता हूं कि समाज में जाती अलग हो धर्म अलग हो पर भगवान तो सभी के एक है, हमे उनका आदर सम्मान करना चाहिए।