--Advertisement--

बिलासपुर- सुभाष चंदेल

----Advertisement----

उपमंडल स्वारघाट के चंगर इलाके के एक और युवा ने पढ़ाई में क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस बार गुरप्रीत चौधरी पुत्र प्रेम चंद ने ऑल इंडिया लेबल के जे आर एफ टेस्ट को उत्तीर्ण करने में सफलता पाई है।

इतना ही नहीं गुरप्रीत ने जे आर एफ के इस टेस्ट में पूरे देश में चौथा स्थान भी हासिल किया है। गुरप्रीत चौधरी पूरे हिमाचल में इस टेस्ट को पास करने वाले अकेले युवा हैं। उनकी इस उपलब्धि से गुरप्रीत के गांव झिड़ा डाकघर टोबा में खुशी का माहौल बना हुआ है।

गुरप्रीत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा में बी टेक स्नातक एन आई टी जालंधर से तो प्रशासनिक सेवा में स्नातकोत्तर भी पंजाब यूनिवर्सिटी से किया है।

बता दें कि इससे पहले भी गुरप्रीत बाहरवीं कक्षा के बाद नेशनल लेवल के एक्जाम जे ई ई को पास कर चुके हैं जिसके बाद ही उन्हें एन आई टी जालंधर में प्रवेश मिला था।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here