गाड़ी दिलाने के नाम पर सरकारी कर्मी से ठगा सवा 8 लाख

--Advertisement--

ऊना,अमित कुमार

गाड़ी दिलाने के नाम पर डी.सी. ऑफिस ऊना के एक कर्मी के साथ लगभग सवा 8 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने ऊना शहर के निवासी लोगों व नगरोटा बगवां व ऊना के झलेड़ा स्थित आटोमोबाइल कंपनी के 2 नुमाइदों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुष्टि करते हुए एस.पी. ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि साहिल शर्मा निवासी गांव हटली, डा व तहसील गलोड़ जिला हमीरपुर ने इस संबंध में पुलिस थाना सदर में शिकायत की थी।

एस.पी. ने बताया कि शिकायत में साहिल शर्मा ने आरोप लगाया कि संजीव ग्रोवर मालिक जे.एस. ग्रोवर आटोमोबाइलज प्राइवेट लिमिटेड, मेन ब्रांच नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा, अर्जुन सिंह सेल्ज मैनेजर, महिन्द्रा ब्रांच झलेडा जिला ऊना और शहर के वार्ड नंबर एक निवासी,लोगों किशोरी लाल शर्मा, आदित्य शर्मा पुत्र किशोरी लाल शर्मा, वरुण शर्मा पुत्र किशोरी लाल शर्मा ने इसे गाड़ी खरीदने के लिए उकसाया।

इसके बाद इसने गाड़ी खरीद करने के लिये अलग-अलग चैक द्वारा कुल 8,29,000 रुपए वसूल किए गए हैं। इसके उपरांत जब इसने गाड़ी के कागजात मागें तो पाया कि गाड़ी के सभी कागजात इसके नाम पर न होकर आरोपी किशोरी लाल के नाम पर है। आज दिन तक उपरोक्त आरोपियों ने न ही गाड़ी इसके नाम पर करवाई है और न ही इसके रुपए वापिस किए हैं। इस संबंध में थाना सदर ऊना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

उधर, इस संबंध में किशोरी लाल शर्मा व आदित्य शर्मा ने आरोपों को निराधार करार दिया है। उन्होंने कहा कि किसी डिपार्टमेंट में कांट्रेक्ट पर गाड़ी लगवाने के लिए साहिल ने उनसे संपर्क किया था और आटोमोबाइल प्रतिनिधियों ने तकनीकी कारणों से साहिल के नाम ऊना में गाड़ी न कर पाने की बात कही थी जिसके चलते साहिल की सहमति से उन्होंने अपनी अन्य गाडिय़ों के साथ-साथ एक और गाड़ी अपने नाम करवाई थी। साहिल को रुपए देने की बात हो चुकी थी लेकिन साहिल ने निराधार आरोप लगाते हुए गलत तरीके से एफ.आई.आर दर्ज करवाई है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...