कोटला – स्वयंम
महात्मा गांधी के जन्मदिन पर मिशन स्वच्छ भारत स्वस्थ अभियान के तहत साफ-सफई की गई। जिसमें पूर्व मंत्री डॉक्टर हरवंस राणा , प्रदेश भाजपा ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मेहरा नेतृत्व में कोटला में सफाई अभियान चलाया गया। और बच्चों का खेल कूद के पार्क व कोटला की गलियों की सफाई की गई ।
इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉक्टर हरबंस राणा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मानना था कि साफ-सफाई ईश्वर भक्ति के बराबर है और इसलिए उन्होंने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा दी थी। उनका कहना था कि उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था, जिसके लिए वे चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने का कार्य करें।
वही प्रदेश भाजपा ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मेहरा ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वस्थ भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को भारत स्वच्छ अभियान शुरू किया था।
उन्होंनेे स्वच्छ भारत मिशन की सफलता पर कहा कि स्वच्छता हर किसी का हर दिन ,हर साल ,पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला महाअभियान है ।