व्यूरो, रिपोर्ट
मिली सूचना के अनुसार गत रात्रि 10:00 बजे फिल्लौर के नजदीकी गांव में तेज रफ्तार अल्टो कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान कार में सवार लखविंदर 26 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र वासी गांव गन्ना पिंड और उसकी प्रेमिका सरोज कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देखने के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को कार से बाहर निकालने की कोशिश की तो वह हैरान रह गए। कार में पांच बड़े पॉलिथीन के पैकेट मिले जिनमें 100 लीटर से ज्यादा शराब भरी हुई थी।
सूत्रों से यह भी पता चला है उक्त प्रेमी जोड़े ने कुछ समय पहले ही अदालत में जाकर शादी करवा ली थी जिस पर लड़का और लड़की दोनों परिवार वालों ने आपत्ति जताई थी। यह भी पता चला है कि अब यह दोनों शराब तस्करी के धंधा कर रहे थे। गत रात्रि वह दोनों कार में शराब रखकर ला रहे थे। सूत्रों के अनुसार उन्हें लगा कि उनका कोई पीछा कर रहा है ऐसे में उन्होंने अपनी कार की रफ्तार और तेज कर दी और वह पेड़ से टकरा गई। इससे दोनों की मौके पर ह मौत हो गई।