गर्मियों की दस्तक के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत

--Advertisement--

बिलासपुर, सुभाष चंदेल

हिमाचल प्रदेश में गर्मियों की दस्तक के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत की समस्याएं सामने आना शुरू हो गयी है. बात करें बिलासपुर जिला की तो नैनादेवी विधासभा क्षेत्र की लगती खड़खड़ी व नकराना पंचायत में बीते एक साल से पानी की कमी के चलते स्थानीय ग्रामीणों को 04 से 05 किलोमीटर दूर पैदल चलकर गोविंद सागर झील से पानी भरकर वापिस उबड़ खाबड़ रास्ते से होकर गांव तक पहुंचना पड़ता है जिसे ग्रामीणों में खासा रोष है और वह प्रदेश सरकार से पीने का पानी मुहैया करवाने की अपील कर रहे है.

गौरतलब है कि यह पंचायतें भाखड़ा एरिया से लगती पंचायतें है जहां गांव के लोग खेती व पशुओं पर निर्भर है मगर पानी की किल्लत के चलते ना तो परिवार के सदस्यों और ना पालतू पशुओं को पीने का पानी मुहैया हो पाता है बल्कि स्थानीय महिलाओं को नहाने व कपड़े धोने के लिए भी पानी लाने के लिए रोजाना 03 से 04 बार लंबी दूरी तय कर झील तक पहुंचना पड़ता है.

वहीं स्थानीय ग्रमीणों की माने बीते एक साल से पानी की किल्लत से उन्हें जूझना पड़ रहा है और प्राकृतिक स्रोत सूख जाने के चलते अब पानी लेने के लिए झील तक जाना पड़ता है वहीं अब धीरे धीरे झील का पानी भी सूखने लगा है जिससे पानी की कमी को लेकर ग्रामीणों को चिंता सताने लगी है.

वहीं इस समस्या के बावत जल शक्ति विभाग बिलासपुर के अधिशाषी अभियन्ता अरविंद वर्मा का कहना है कि गर्मी के मौसम में प्राकृतिक जल स्रोत सूखने से ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है जिसके लिए जल्द ही जल जीवन मिशन के तहत 03 करोड़ रुपये की पेयजल योजना को स्वीकृति दी गयी है जिसे जल्द पूरा कर नकराना व आस पास की आबादी के लोगों तक पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा.

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

भोरवल्ली में क्रशर माफिया ने जेसीबी/पॉकलेन से गज का सीना किया छलनी

भोरवल्ली में क्रशर माफिया ने जेसीबी/पॉकलेन से गज का...

कांगड़ा जिला में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू

उपचुनाव: देहरा विस क्षेत्र में मतदान के लिए स्थापित...

भाजपा ने मोदी को तीसरी बार पीएम बनने पर दी बधाई

कोटला - स्वयमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगातार...