जालंधर – भुपिंद्र सिंह राजू
शहर में लूट व छीनाझपटी की घटनाएं लोगों के लिए लगातार सिरदर्द बनी हुई हैं। ऐसी ही लूट की एक और वारदात आज महानगर के कूल रोड में पड़ते सांझा चूल्हा के पास देखने को मिली।
बताया जा रहा है कि गाड़ी का मालिक पत्नी को गाड़ी में बिठाकर कुछ सामान लेने के लिए दुकान में गया था और इस दौरान कुछ अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरे आए और गन प्वाइंट पर गाड़ी को महिला समेत ही लेकर भाग गए।
हालांकि लुटेरों ने कुछ दूरी पर जाकर उक्त महिला को बीच सड़क उतार दिया और गाड़ी को लेकर फरार हो गए। लुटेरों की इस हरकत को देख लोगों में खौफ पाया जा रहा है।