गज खड की बड़ी कूहल पर व्यय किए जाएंगे 25 लाख रुपये: सरवीन

--Advertisement--

शाहपुर- नितिश पठानियां 

विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की पंचायत घरोह, मैटी, लांजनी, ऑडर, कल्याड़ा, सवाला, नागनपट, वन्डी के प्रतिनिधियों सहित और पंचायतों के ग्राम वासियों ने शनिवार को सामाजिक को न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या बारे अवगत करवया।

विकासखंड रैत के अध्यक्ष विजय चौधरी, घरोह पंचायत के प्रधान तिलक राज शर्मा, कल्याड़ा के प्रधान संजना देवी, नागनपट की प्रधान रेखा देवी, मैटी की प्रधान सजल बेगम, बण्डी के उपप्रधान रिंपल चौधरी, कलयाड़ा के किशोरी लाल, करमचंद, शंभू सुनील कुमार, यशपाल, पंचायत समिति के सदस्य सुनील कुमार आदि ने बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश से गज खड पर बड़ी कूहल का बांध बह गया है जिससे उक्त पंचायतों में 57 हजार 200 कनाल के करीब भूमि बंजर होने के कगार पर पहुंच गई है।

सरवीन चौधरी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त कूहल को शीघ्र शुरू करने की बात कही तथा काम शुरू करने के लिए 25 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि वे इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें जिससे कि किसानों की फसल कम से कम नुकसान हो।

सरवीन चौधरी ने कहा कि 2014 में उन्होंने अपनी ऐछिक निधि से 2 करोड से ज्यादा की राशि देकर उक्त कूहल को पक्का करवाया था उन्होंने कहा कि यहां के लोग खेतीबाड़ी पर निर्भर हैं इसलिए बांध का कार्य जल्दी से जल्दी पूर्ण करवा दिया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक अवस्थी राकेश मनु सुनील कुमार देशराज सतीश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...