गज खड़़ड मे अवैध खनन माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध खनन मे शामिल 2 जेसीवी व 2 ट्रैक्टर जब्त
हिमखबर – व्यूरो रिपोर्ट
पुलिस जिला नुरपूर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत पुलिस थाना ज्वाली के अन्तर्गत गज खड़़ड मे अवैध खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये अवैध खनन मे शामिल 02 जेसीवी व 02 ट्रैक्टरो को जब्त किया गया है।
इस संम्बन्ध मे थाना ज्वाली मे मामला दर्ज किया गया है। जिसमे आरोपियो सुमित कुमार पुत्र काँशी राम, प्रशांत पुत्र सुभाष चंद, दवेन्द्र सिंह पुत्र प्रमोद सिंह व संजीव सिंह पुत्र बलदेव सिंह के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल मे लाई जा ऱही है।
एसपी नूरपूर अशोक रत्न के बोल
वही एसपी नूरपूर अशोक रत्न ने बताया कि जिला पुलिस नुरपूर द्वारा साल 2024 मे अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक 06.10.24 तक अवैध खनन माफिया के खिलाफ 12 मामले दर्ज किए जा चुके है। जिसमे 59 वाहन पुलिस द्धारा जब्त किये जा चुके है।
इसके अलावा साल 2024 मे दिनांक 06.10.24 तक अवैध खनन अधिनियम के अधीन 622 चालान किये गये है। अवैध खनन मे शामिल 33 वाहनो को जब्त किया गया जा चुका है और आरोपियो से कुल 72,38,800/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।